UPTET Exam: दूरी की वजह से होता था पेपर लीक का खतरा, अधिकारियों ने बनाया नया प्लान
UPTET Exam:पेपर लीक होने के कारण हाल ही में रद्द कर दिया गया था, संभावना है की अब 23 जनवरी 2022 को आयोजित किए जा सकता है। सभी एग्जाम सेंटर्स को शहर के नजदीक रखा जा रहा है, इससे सेंटर्स की संख्या भी कम हो गई है। अब हर परीक्षा केंद्र पर 500 अभ्यर्थी होंगे।
इस बार UPTET Exam की सुरक्षा पर और भी ज्यादा ध्यान देते हुए एग्जाम आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है। यूपीटीईटी परीक्षा में किसी भी तरह की सेंधमारी न हो सके, इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा पुख्ता तैयारी की जा रही है, इसके लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। यूपीटीईटी परीक्षा की आस लगाए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जा सकती है, शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूपीटीईटी परीक्षा 2021, जिसे पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि शासन को 20 से 25 जनवरी के बीच UPTET आयोजित कराने का प्रस्ताव भेजा गया है। परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जा सकती है। इस बार जिला मुख्यालय से कम दूरी वाले परीक्षा केंद्रों को ही प्राथमिकता पर रखा जा रहा है, क्योंकि सेंटर से जितनी कम दूरी होगी, सेंधमारी पर उतनी ज्यादा लगाम लगाई जा सकती है। हर एग्जाम सेंटर पर 500 कैंडिडेट्स ही होंगे।
यूपीटीईटी पहले की तरह दो पेपर आयाजित करेगा। पहला प्राइमरी टीचर और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के लिए। पहला पेपर उन लोगों के लिए है, जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं दूसरा पेपर उन लोगों के लिए है जो प्राथमिक स्तर पर कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं। परीक्षा आयोजित कराने की जिम्मेदारी ईआरए की होगी।