UPTET Result 2021: 25 मार्च के बाद यूपी टीईटी के नतीजे किए जा सकते हैं जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
UPTET Result 2021: अब यूपी टीईटी 2021 परीक्षा के रिजल्ट्स का इंतजार खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी टीईटी के नतीजे 25 मार्च के बाद जारी किए जा सकते हैं।
UPTET Result 2021: UPTET Result 2021: अब यूपी टीईटी 2021 परीक्षा के रिजल्ट्स का इंतजार खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी टीईटी के नतीजे 25 मार्च के बाद जारी किए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव की वजह से रिजल्ट्स आने में देरी हो रही थी। अब यूपी में योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ 25 मार्च को लेने वाले हैं। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि इसके बाद ही यूपी टीईटी के नतीजे आएंगे।
जो कैंडीडेट इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडीडेट्स को अपना रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
23 जनवरी 2022 को यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन किया गया था। ये परीक्षा दो पालियों में हुई थी, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी। यूपी टीईटी 2021 की प्रोविजनल आंसर की 27 जनवरी, 2022 को जारी हुई थी और कैंडीडेट्स को 1 फरवरी, 2022 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका मिला था।