खेल

Women’s World Cup 2022: पूजा वस्त्राकर ने कीवी बल्लेबाजों की बजाई पुंगी, पाकिस्तान के खिलाफ ठोके पचासा, भारत को 261 का मिला लक्ष्य

India W vs New Zealand W: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत की ओर से झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिए। वहीं, राजेश्वरी गायकवाड़ 2 विकेट लेने में सफल रहीं।

ICC Womens World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 के 8वें मैच में 261 रन का लक्ष्य मिला है। मिल्टन के सेडान पार्क में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए।

47वें ओवर में पूजा वस्त्राकर ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर ली ताहुहू (एक रन) को बोल्ड किया। चौथी गेंद पर जेस केर (शून्य) को भी बोल्ड किया। हालांकि, वह हैट्रिक नहीं बना पाईं। वह फ्रांसेस मैक्के (Frances Mackay) को पांचवीं गेंद पर पवेलियन नहीं भेज पाईं। पूजा का वनडे इंटरनेशनल में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

पूजा वुमन्स वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की हाइएस्ट स्कोरर रहीं थीं। पूजा ने 8 चौके की मदद से 59 गेंद में 67 रन की पारी खेली थी। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं थीं। वह पिछले मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाईं थीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत की ओर से झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिए। वहीं, राजेश्वरी गायकवाड़ 2 विकेट लेने में सफल रहीं।

एमी सदरवेट (Amy Satterthwaite) न्यूजीलैंड की ओर से  हाइएस्ट स्कोरर रहीं। एमी सदरवेट ने 9 चौके की मदद से 84 गेंद में 75 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर ने उन्हें पवेलियन भेजा। एक समय लग रहा था कि न्यूजीलैंड 50 ओवर में 280-290 का स्कोर बना लेगी। उसका 44 ओवर के बाद स्कोर 5 विकेट पर 229 रन था, लेकिन आखिरी 6 ओवर में वह सिर्फ 31 रन ही बना पाई और 4 विकेट भी गंवाए।

एमी सदरवेट के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने 7 चौके की मदद से 30 गेंद में 35 रन, एमेलिया केर (Amelia Kerr) ने 5 चौके की मदद से 64 गेंद में 50 रन, मैडी ग्रीन (Maddy Green) ने 3 चौके की मदद से 36 गेंद में 27 रन और विकेटकीपर केटी मार्टिन (Katey Martin) ने 3 चौके की मदद से 51 गेंद में 41 रन बनाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button