टेक्नोलॉजी

Xiaomi-11i Hypercharge बना इंडिया का फास्टेस्ट चार्जिंग स्मार्टफोन (fastest charging smartphone), केवल 15 मिनट में हो जायेगा फुल चार्ज

Xiaomi-11i सीरीज हुई भारत में लॉन्च, जानें और क्या है इसमें खास।

Xiaomi-11i Series को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के अंतर्गत कंपनी ने अपने Xiaomi 11i और Xiaomi 11i Hypercharge स्मार्टफोन्स को उतारा है। अहम खासियतों की बात करें तो दोनों ही हैंडसेट डुअल स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। आइए आपको Xiaomi-11आई हाइपरचार्ज की कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी देते हैं।

Xiaomi-11i HyperCharge 5G का कैमरा
Xiaomi-11i हाइपरचार्ज 5जी स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसमें एचएम 2 सेंसर है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इस सैटअप में दो और कैमरे भी हैं, फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेटअप 4K रेजोल्यूशन की वीडियो कैप्चर कर सकता है, फोन का कैमरा लो लाइट में भी शानदार फोटो कैप्चर कर सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Xiaomi-11i HyperCharge 5G के अन्य फीचर
बैटरी: 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
डिस्प्ले: फोन में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस (2400 x 1080 पिक्सल) 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। डिस्प्ले 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइनटेस के साथ 700 निट्स टिपिकल ब्राइटनेस ऑफर करती है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: शाओमी 11आई हाइपरचार्ज में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Mediatek 920 Dimensity चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।सॉफ्टवेयर: शाओमी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 13 पर चलता है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल Samsung HM2 कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Xiaomi-11i Hypercharge की भारत में कीमत
Xiaomi 11i Hypercharge स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है, 8GB + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की 28,999 रुपये रखी गई है। यह फोन ब्लू, ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर वेरिएंट में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button