मेरठ कैंट सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मेरठ के अनेक स्थलों पर ध्वजारोहड़ किया ।
मेरठ कैंट सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी ने सर्वप्रथम मेरठ के प्रभात नगर करण पब्लिक स्कूल मैं झंडा फहराय। उसके पश्चात मेरठ के विधानसभा क्षेत्र लाल कुर्ती मैं ध्वजारोहड़ किया । फिर वह से प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी झंडा फेराने मेरठ के राज वन क्षेत्र पहुंची, जिसके बाद उन्होंने ने मेरठ के कंकरखेड़ा नटराज चौक पहुंच कर ध्वज लहराया ।
मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र डोरली मैं राष्ट्रीय लोकदल और सपा गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी ने तिरंगे को सलामी दी ।