पेपर रील से लदी अनियंत्रित डीसीएम सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराईं
बहसूमा। बहसूमा से मेरठ बाईपास पर गांव नगर पुल से आगे मोड़ पर पेपर रील से लदी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। डीसीएम पलटने से चालक बाल- बाल बचा। जिसके बाद डीसीएम चालक ने राहत की सांस ली हे।
बहसूमा। बहसूमा से मेरठ बाईपास पर गांव नगर पुल से आगे मोड़ पर पेपर रील से लदी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। डीसीएम पलटने से चालक बाल- बाल बचा। जिसके बाद डीसीएम चालक ने राहत की सांस ली हे।बताते चलें कि रविवार देर रात्रि बहसूमा से मेरठ बाईपास मार्ग पर झुनझुनी नहर पुल से आगे मोड़ पर पेपर रील से भरी एक डीसीएम सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन को बचाते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। घटना के बाद डीसीएम चालक गोपाल सिंह ने बताया कि वह से मुजफ्फरनगर से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही बहसूमा बाईपास पर नहर के पास मोड़ पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन को बचाते समय उसकी डीसीएम अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खेत में पलट गई। गनीमत रही कि खेत में डीसीएम पलटने से चालक को कोई चोट नहीं आई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था