बड़ी खबरें
भीड़ ने की आरोपी की पीट-पीटकर की हत्या, स्वर्ण मंदिर में कर रहा बेअदबी की कोशिश
शनिवार को एक व्यक्ति साहिब में सच्चखंड के अंदर माथा टेकने वाले स्थान र लगे पीतल के जंगले को फांदकर श्री गुरु ग्रंथ साहब के नजदीक पहुंच गया। जिसको सेवादारों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी।
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के श्री दरबार साहब में शनिवार को एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। शनिवार को एक व्यक्ति साहिब में सच्चखंड के अंदर माथा टेकने वाले स्थान र लगे पीतल के जंगले को फांदकर श्री गुरु ग्रंथ साहब के नजदीक पहुंच गया। जिसको सेवादारों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। व्यक्ति उस वक्त अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था जब रहरास साहिब का पाठ किया जा रहा था।
भीड़ ने उस व्यक्ति पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस शव को बरामद कर सिविल हॉस्पिटल ले गई।