मेरठ की मेयर संगीता वर्मा जी ने मनीषा अहलावत जी की जनसभा में पहुंचकर किया उनका समर्थन
मेरठ कैंट विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी के समर्थन में क्षेत्र बन्नू मियां कॉलोनी पार्क में फाजलपुर रोहटा रोड पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
आज मेरठ कैंट विधानसभा के क्षेत्र बन्नू मियां कॉलोनी पार्क में फाजलपुर रोहटा रोड पर गठबंधन प्रत्याशी बहन मनीषा अहलावत जी के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रंगीता बसंत जी व संचालन जय राम जी ने किया इस अवसर पर मेरठ की मेयर श्रीमती संगीता वर्मा जी, डॉक्टर गुंजन, दुलीचंद यादव जी, गौरव जटोली, उज्जवल आहूजा, संजय यादव, आरती मलिक, प्रेमा देवी, संजय यादव, दीपाली, अनीता, सुष्मिता, बबीता, सुनीता, सोमपाल, रविंदर, संजय, पिंटू, रामपाल, अर्जुन, गोविंद, सुभाष त्यागी जी, प्रदीप ढाका जी, नरेश मलिक, संजीव तोमर, गोविंद तेवतिया आदि समस्त स्थानीय लोगों व गठबंधन कार्यकर्ताओं ने पुणे ते समर्थन करते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का वादा किया।
मनीषा अहलावत जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहां की मेरठ कैंट में चौतरफा विकास के लिए एक बार उन्हें मौका देकर आने वाली 10 फरवरी को नलका पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं।