मेरठ कैंट विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत ने अब्दुल्लापुर ग्राम के जनसभा आयोजन में सर्व समाज से गठबंधन प्रत्याशी को विजय बनाने का आह्वान दिया
कल मेरठ कैंट विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत के जनसंपर्क अभियान के तहत अब्दुल्लापुर ग्राम में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत सर्व समाज से गठबंधन प्रत्याशी को विजय बनाने का आह्वान किया।

कल मेरठ कैंट विधानसभा-47 से गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत जी ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम अब्दुलापुर में सय्यद बिन्ते जैनब नकवी द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। तथा जनसंपर्क के दौरान समस्त ग्रामवासियों द्वारा मनीषा जी के समर्थन में रालोद जिंदाबाद, सपा जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, जयंत चौधरी जिंदाबाद व मनीषा अहलावत जिंदाबाद के नारों के साथ पूरे गांव में घर-घर दस्तक देकर आने वाली 10 फरवरी को मेरठ कैंट विधानसभा में बदलाव हेतु मनीषा अहलावत के समर्थन में नलका दबाकर भारी बहुत से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान सय्यद फैजी नकवी, राहुल, अरशद, शाहिद चौहान, अमीरूद्दीन, अब्दुल्ला, इस्लामुद्दीन, सौफी, सलमान, शकील, मोइज मेवाती, स्थानीय लोग उपस्थित रहे। साथ ही रालोद जिला उपाध्यक्ष आतिर रिजवी, वरिष्ठ सपा नेता सरदार परमिंदर इशू, रालोद महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष संगीता दोहरे जी सहित गठबंधन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गठबंधन प्रत्याशी श्रीमती मनीषा अहलावत जी को मेरठ कैंट विधानसभा से भारी बहुमत से विजयी बनाते हुए प्रदेश में गठबंधन सरकार बनाने का आवाह्न किया।