मेरठ: भाजपा की जनविश्वास यात्रा ने भरा जोश, मोदी-योगी जिंदाबाद, अबकी बार-300 पार के लगे नारे
भाजपा ने जनविश्वास यात्रा में पूर्व विधायक अमित अग्रवाल की अगुआई में निकली यात्रा ने सिवालखास, सरधना, मवाना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़, और किठौर को चुनावी रंग से सराबोर कर दिया। मोदी-योगी जिंदाबाद, अबकी बार-300 पार, भारत माता की जय, जय श्रीराम...और वंदे मातरम के लगे नारे
मेरठ: भाजपा ने जनविश्वास यात्रा में पूर्व विधायक अमित अग्रवाल की अगुआई में निकली यात्रा ने सिवालखास, सरधना, मवाना, हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़, और किठौर को चुनावी रंग से सराबोर कर दिया। मोदी-योगी जिंदाबाद, अबकी बार-300 पार, भारत माता की जय, जय श्रीराम…और वंदे मातरम के लगे नारे।
विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा ने जनविश्वास यात्रा में पूरी ताकत झोंक दी। विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा ने जनविश्वास यात्रा में पूरी ताकत झोंक दी। केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, जिला प्रभारी एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम समेत कई अन्य दिग्गजों के शामिल होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया।
शुक्रवार को सिवालखास के पुरा महादेव कल्याणपुर से जनविश्वास यात्रा ने मेरठ में प्रवेश किया, जहां जिला प्रभारी पंकज सिंह, विधायक जितेंद्र सिंह सतवाई, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, डा. मीनाक्षी भराला, डा. जेवी चिकारा, अंकुर राणा, व अन्य कार्यकर्ता थे। यहां से यात्रा अकेसिया, किनौनी, कैथवाड़ी, कलीना, खिवाई, मैनापूठी एवं भूनी चौराहा पहुंची। दोपहर यात्रा सरधना के रामलीला मैदान पहुंची, जहां केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान एवं विधायक संगीत सोम समेत कई अन्य दिग्गज शामिल हुए।
यात्रा मवाना पूर्वी क्षेत्र में पहुंची, जहां राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने यात्रा की अगुआनी की। यात्रा लावड़ होते हुए दौराला गई। मसूरी, छोटा मवाना, मवाना, से किला परीक्षितगढ़ पहुंची। रात करीब नौ बजे किठौर के कैली रामपुर पहुंची, जहां विधायक सत्यवीर त्यागी ने समर्थकों के साथ यात्रा को रिसीव किया। किठौर, माछरा, मऊखास और सिसौली होते हुए यात्रा गढ़ रोड पहुंची, जहां महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने टीम के साथ यात्रा को रिसीव किया। तेजगढ़ी पर विधायक डा. सोमेंद्र तोमर ने यात्रा को रिसीव किया।