मेरठ: श्री हरिदत्त स्मृति सेवा न्यास कार्यालय हुआ एक बैठक का आयोजन, अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा
मेरठ: श्री हरिदत्त स्मृति सेवा न्यास कार्यालय पर संस्था की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की संरक्षक पूर्व सभासद विमला त्यागी ने की और बैठक का संचालन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार पंकज त्यागी ने किया।
श्री हरिदत्त स्मृति सेवा न्यास कार्यालय पर संस्था की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की संरक्षक पूर्व सभासद विमला त्यागी ने की और बैठक का संचालन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार पंकज त्यागी ने किया। बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई और मुख्य तौर पर उच्च अधिकारियों से नगर पंचायत परीक्षितगढ़ के साथ देहात में भी लगातार बढ़ रही भयंकर सर्दी को देखते हुए गरीबों के लिए अलाव व गर्म कपड़ों के साथ कंबल वितरण और वहीं दूसरी तरफ नगर में स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़ वह कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा हेतु फैल रहे कूड़ा करकट वह गंदगी साफ कराने की मांग रखी। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के युवा अध्यक्ष अभिनव त्यागी, पंडित जय नारायण शर्मा, पवन त्यागी, नरेंद्र शर्मा संपादक अपराध क्यों, निखिल त्यागी, इस्लाम ,रुस्तम , इरफान , इसरार, आदि मौजूद रहे।