देश
मेरठ: हस्तिनापुर के नेत्रहीन पत्नी व विकलांग पति ने लगाई प्रधानमंत्री से आवास की गुहार, अपना दुख बयां कर खोली विकास और अधिकारीयों की पोल
मेरठ जनपद के हस्तिनापुर विधानसभा ग्राम फिटकरी का एक विकलांग परिवार ने लगाई प्रधानमंत्री से आवास की गुहार।

मेरठ जनपद के हस्तिनापुर विधानसभा ग्राम फिटकरी का एक विकलांग परिवार ने लगाई प्रधानमंत्री आवास की गुहार।
मवाना तहसील के ग्राम फिटकरी नेत्रहीन पत्नी वह विकलांग पति के द्वारा बार-बार प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग करने के बाद भी आज तक खुले आसमान में रहने के लिए मजबूर अपराधियों रिपोर्टर के द्वारा वार्ता करने पर उक्त परिवार ने अपना दुख बयां कर विकास और अधिकारीयों की पोल खोली।
संवाददाता पंकज त्यागी , मेरठ