रद्दी से लदी अनियंत्रित डीसीएम सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराईं
बहसूमा। बहसूमा से रामराज मार्ग पर गांव मौडखुर्द से आगे राज मंडप के समीप रद्दी से लदी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराईं । इंजन बंद होने के बाद डीसीएम पलटने से बाल-बाल बच गयी।
हसूमा। बहसूमा से रामराज मार्ग पर गांव मौडखुर्द से आगे राज मंडप के समीप रद्दी से लदी एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराईं । इंजन बंद होने के बाद डीसीएम पलटने से बाल-बाल बच गयी। जिसके बाद डीसीएम चालक ने राहत की सांस ली हे।बताते चलें कि शुक्रवार को बहसूमा से रामराज मार्ग पर गांव मौडखुर्द से आगे राज मंडप के समीप रद्दी के बोरों से भरी एक डीसीएम सामने से आ रहे एक वाहन को बचाते समय सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराईं । जिससे उसका इंजन अचानक से बंद हो गया और डीसीएम पलटने से बाल-बाल बच गयी। घटना के बाद डीसीएम चालक नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह दिल्ली से बिजनौर जा रहा था। जैसे ही वह गांव मौडखुर्द के समीप स्थित राज मंडप पर पहुंचा तो सामने से आ रही एक प्राइवेट बस को बचाते समय उसकी डीसीएम अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराईं ।चालक ने बताया कि गनीमत रही कि मिट्टी में धसने के बाद डीसीएम रूक गयी वरना बड़ा हादसा हो सकता था।