15/1/2022 को मनाया गया कन्या गुरुकुल नारंगपुर में वार्षिक उत्सव, कमिश्नर सुरेंद्र तोमर जी रहे मुख्य अतिथि
15/1/2022 को कन्या गुरुकुल नारंगपुर में वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि में मेरठ मंडल आयोग कमिश्नर सुरेंद्र तोमर जी रहे
15/1/2022 को कन्या गुरुकुल नारंगपुर में वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि में मेरठ मंडल आयोग कमिश्नर सुरेंद्र तोमर जी रहे गुरुकुल के बच्चो ने जल पर्यावरण और अच्छी अच्छी प्रस्तुति दी नाटक के माध्यम से सिखाया हमें की अहंकार छोड़कर एक अच्छा इंसान बनना चाहिए। कन्या गुरुकुल नारंगपुर की आचार्य सुश्री रश्मि आर्य जी वह गुलशन सैफी जी और जैश टिसावर्ड जी अपर्णा चित्तौड़िया जी शाहनवाज शेख जी, में आप सभी लोगो का ओर समस्त गुरुकुल परिवार का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे अतिथि के रुप में बुलाया और मेरा मान सम्मान किया मैं बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं खासतौर से अपने प्रिय भाई जैस टिसावर्ड जी का जिन्होंने मुझे इस प्रोग्राम में रहने का एक मौका दिया सनी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पुलिस सेवा संस्था उपस्थित रहे।