टेक्नोलॉजी

Honda का Scoopy, जोरदार फीचर्स और धाकड़ लुक के साथ लॉन्च को तैयार! Scooty नहीं… है

Honda भारत में कई नए और सस्ते Two-Wheelers लाने वाली है जिनके लिए पेटेंट (Patent) फाइल हो चुके हैं. इनमें से एक बिल्कुल नया स्कूटर Honda Scoopy भी है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश के किफायती वाहन सेगमेंट में पकड़ मजबूत करने का प्लान बना लिया है.

Safety और Engine में पैसा वसूल!
नए होंडा स्कूपी को स्मार्ट की मिली है जो आन्सर बैक फीचर और एंटी थेफ्ट (Anti-Theft) अलार्म से लैस है. यहां ईएसएएफ फ्रेम के साथ अगले और पिछले हिस्से में टेलिस्कोपिक और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. 12-इंच अलॉय व्हील्स के साथ स्कूटर अगले पहिये में डिस्क और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक्स के साथ आ सकता है. स्कूपी के साथ 109.51 सीसी (CC) सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, एसओएचसी इंजन मिल सकता है जो भारत में एक्टिवा और डिओ के साथ मिलता है. ये इंजन 7.76 पीएस ताकत और 9 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी भारत के हिसाब से नए स्कूटर को बेहतरीन माइलेज वाला बना सकती है.

Unique डिजाइन वाला स्कूटर
होंडा (Honda) स्कूपी मॉडर्न क्लासिक स्कूटर है जिसे रेट्रो स्टाइल दिया गया है, ये युवा और उम्रदराज दोनों ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है. भारत में इसका मुकाबला हीरो प्लेजर प्लस (Pleasure+), माइस्ट्रो (Meastro) ऐज और टीवीएस जूपिटर (Jupitor) जैसे स्कूटर्स से होने वाला है. इनके अलावा होंडा डिओ और एक्टिवा भी इसके मुकाबले में हैं. ये स्कूटर 15.4-लीटर अंडरसीट स्टोरेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस इग्निशन, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट, मल्टी फंक्शनल हुक और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button